नई दिल्ली: साल 2014 सितंबर में दिल्ली जू में मकसूद नाम का युवक बाड़े की दीवार पर चढ़कर बाघ की तस्वीरें खींचने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर बाड़े के अंदर बनी सूखी खाई में जा गिरा। बाड़े में फिसलने के थोड़ी देर बाद मकसूद के पास बाघ आया। चश्मदीदों का कहना था कि 10 मिनट तक बाघ ने हमला नहीं किया। इस बीच मकसूद बाघ के सामने हाथ जोड़े रहा। लेकिन इसी दौरान किसी ने बाघ पर पत्थर फेंक दिया, जिससे वह भड़क गया और फिर उसने मकसूद पर हमला बोल दिया। बताया गया था कि बाघ युवक को 15 मिनट तक घसीटता रहा।