क्या आपने कभी किसी चप्पल को अपने ख्यालों में जगह दी है? माना कि यह वाहियात-सा सवाल है, पर एक बार सोच कर देखिए। आपके पैरों को रास्ते के कंकड़-पत्थरों से बचाने वाले चप्पल की जिंदगी आखिर कैसी होती होगी। वह कहां से अपना सफर शुरू करता होगा और कहां पर जाकर खत्म! इन्हीं कुछ सवालों का जवाब देते हुए यूट्यूब पर एक चप्पल की जिंदगी की कहानी बांची जा रही है।
ये भी पढ़े-
- इस नन्हीं बच्ची की किलकारी है ग़जब, गुंजा दिया सोशल मीडिया को
- Viral Video: हॉस्टल में कुछ यू इंजॉय करती है IIT की लड़कियां
- VIDEO: रणवीर सिंह ने मजेदार अंदाज में गाया ‘परदेसी परदेसी’ सॉन्ग
- देखें झकझोर देने वाला VIDEO, हवाई हमले में मारा गया इन बच्चों का भाई
जी हां, इंटरनेट पर चप्पल की इस कहानी को सामने लाने का काम किया है फाइव फ्रेम मूवीज ने। इस शॉर्ट फिल्म में देखें कि इस चप्पल का सफर शुरू होता है और कहां तक पहुंच पाता है। और फिर कुछ ठहरकर सोचिए कि क्या हमारी जिंदगी इससे कुछ मेल खाती है क्या? कुल 2 मिनट 57 सेकंड के इस वीडियो की खास बात यह है कि इसमें कहीं भी कोई डायलॉग नहीं है।