Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. खबर ट्यूब
  4. Video: इंटरनेट पर छा रहा है चप्पल की 'कहानी' वाला वीडियो

Video: इंटरनेट पर छा रहा है चप्पल की 'कहानी' वाला वीडियो

क्या आपने कभी किसी चप्पल को अपने ख्यालों में जगह दी है? माना कि यह वाहियात-सा सवाल है, पर एक बार सोच कर देखिए। आपके पैरों को रास्ते के कंकड़-पत्थरों से बचाने वाले चप्पल की जिंदगी आखिर कैसी होती होगी।

IndiaTV Hindi Desk [Published on:10 Sep 2016, 7:44 PM IST]

क्या आपने कभी किसी चप्पल को अपने ख्यालों में जगह दी है? माना कि यह वाहियात-सा सवाल है, पर एक बार सोच कर देखिए। आपके पैरों को रास्ते के कंकड़-पत्थरों से बचाने वाले चप्पल की जिंदगी आखिर कैसी होती होगी। वह कहां से अपना सफर शुरू करता होगा और कहां पर जाकर खत्म! इन्हीं कुछ सवालों का जवाब देते हुए यूट्यूब पर एक चप्पल की जिंदगी की कहानी बांची जा रही है।

ये भी पढ़े-

जी हां, इंटरनेट पर चप्पल की इस कहानी को सामने लाने का काम किया है फाइव फ्रेम मूवीज ने। इस शॉर्ट फिल्म में देखें कि इस चप्पल का सफर शुरू होता है और कहां तक पहुंच पाता है। और फिर कुछ ठहरकर सोचिए कि क्या हमारी जिंदगी इससे कुछ मेल खाती है क्या? कुल 2 मिनट 57 सेकंड के इस वीडियो की खास बात यह है कि इसमें कहीं भी कोई डायलॉग नहीं है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement