Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. खबर ट्यूब
  4. Funny Video: बेटी ने कहा- पापा फोन आया, ऐसा क्या हुआ कि पिता बेटी को पीटने के लिए दौड़ा

Funny Video: बेटी ने कहा- पापा फोन आया, ऐसा क्या हुआ कि पिता बेटी को पीटने के लिए दौड़ा

अगर फोन ऑफिस से आ जाएं तो और भी बड़ी आफत आ जाती है। इसी का फायदा उठाकर एक लड़की अपने पापा को ऐसा पागल बनाती है कि वह उसे मारने के लिए दौड़ पड़ते है। यह वीडियो इस दिनों काफी वायरल हो रहा है। जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

India TV News Desk [Published on:02 Dec 2016, 11:38 AM IST]

कहते है फोन आपके लिए कभी आरामदायक तो कभी आपके आराम को हराम कर देता है। खासतौर जब आप सो रहे हो आपका फोन रिंग कर रहा हो। इस टाइम इतना गुस्सा आता है कि बस फोन फोड़ दे।

अगर फोन ऑफिस से आ जाएं तो और भी बड़ी आफत आ जाती है। इसी का फायदा उठाकर एक लड़की अपने पापा को ऐसा पागल बनाती है कि वह उसे मारने के लिए दौड़ पड़ते है। यह वीडियो इस दिनों काफी वायरल हो रहा है। जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। हुआ यूं ऐसा कि महाशय आराम हरमा रहे थे। तभी उनकी छोटी सी बेटी और बोलने लगी कि पापा आपका फोन आया है। पापा ने पूछा किसका है फोन तो वह बोली पता नहीं। उसके बाद वह पापा को फोन पकड़ा देती है। देखिए आगे क्या हुआ ऐसा कि पापा गुस्से में आ गए।  

Advertisement
Advertisement
Advertisement