Monday, December 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. खबर ट्यूब
  4. कोई बताए क्या गुनाह है इनका, सुनिए सेक्स वर्कर की बच्चियों की दास्तां

कोई बताए क्या गुनाह है इनका, सुनिए सेक्स वर्कर की बच्चियों की दास्तां

कोई बताए क्या गुनाह है इनका, सुनिए सेक्स वर्कर की बच्चियों की दास्तां

India TV News Desk [Published on:05 Aug 2015, 11:52 AM IST]

नई दिल्ली: “खता मुआफ मैं भूले से आ गया यहां, वरना मुझे भी मालूम नहीं ये मेरा जहां।” खता बड़े करें तो सजा बच्चों की तकदीर में क्यों आती है यह सवाल आज उस गली का हर बच्चा पूछता है। अगर आपको कुछ ऐसा काम करना पड़े जो आपकी तकदीर में जबरन मढ़ा गया है तो जाहिर तौर पर खीझ होगी, लेकिन जरा सोचिए तंग गलियों के सीखचों से झांकने वाली उन लड़कियों के बारे में जिन्हें हर नजर घूरती है नोचने के लिए। आसमां में चीलें तो जमीं पर इंसान। सेक्स वर्कर भी इंसान होती हैं, वो भी काम करती हैं पेट की आग बुझाने के लिए जैसे कि हम सभी करते हैं, लेकिन उन्हें वो दर्जा कभी नहीं मिलता जो तथाकथित ऊंचे नाम और शोहरत वाले लोग पाते हैं। देशभर में धंधा करने वाली तमाम सेक्स वर्करों को जलालत झेलनी पड़ती है और उनके बच्चे भी उसी जलालत का शिकार हो जाते है, कुछ बहुत जल्दी तो कुछ हकीकत के सामने आने के बाद। मगर उनकी पीड़ा को कोई नहीं सुनता। आज हम अपनी खबर में उन सेक्स वर्कर की बच्चियों की दास्ता सुनाएंगे जो कहती हैं कि क्या उन्हें भी अपनी मां जैसा होना पड़ेगा?

क्या है वीडियो में- WTF India के बैनर तले यूट्यूब पर नो मैन्स डॉटर नाम से साझा किए गए वीडियो में सेक्स वर्कर की बच्चियों ने जो आपबीती सुनाई है उसे सुनकर आप रो देंगे। यह वीडियो क्रांति एनजीओ की मदद से तैयार किया गया है। आप इसे जरूर देखें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement