नई दिल्ली: कल 30 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली फिल्म "मैं और चार्ल्स" का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, "मैं और चार्ल्स" फिल्म की कहानी कुख्यात सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज और उसकी ज़िन्दगी से जुडी सच्ची घटनाओ पर आधारित हैं । फिल्म मे इस कहानी को भूतपूर्व पुलिस सर्विस अफसर आमोद कंठ जिन्होंने भारत में चार्ल्स शोभराज केस हैंडल किया था के नजरिये से दिखाया गया हैं, ऐसा फिल्म के ट्रेलर से लगता हैं, इस फिल्म में मैं यानि की पुलिस अफसर आमोद की भूमिका मे आदिल हुसैन जैसे उम्दा अभिनेता निभा रहे हैं वही चार्ल्स के किरदार को
रणदीप हुडा ने निभाया हैं और फिल्म के ट्रेलर को देख कर लगता हैं की रणदीप हुडा ने चार्ल्स शोभराज के किरदार को इस फिल्म में जिया हैं। फिल्म में ऋचा चड्ढा और टिस्का चोपड़ा भी अहम रोले मे दिखेंगी! ये फिल्म 70- 80 के दशक में सेट एक बायोपिक फिल्म हैं!
प्रवाल रमन इस फिल्म के निदेशक हैं प्रवाल ने रामगोपाल वर्मा के साथ "जंगल" और "कंपनी" जैसे फिल्मों में असिस्ट किया हैं, वही बतौर निर्देशक उनकी "डरना माना हैं", "गायब" ,"डरना ज़रूरी है", "डार्लिंग", "404" रिलीज़ हो चुकी हैं ! मुझे पूरी उम्मीद हैं की दर्शको को "मैं और चार्ल्स" का ट्रेलर बेहद पसंद आएगा और अगर ट्रेलर के हिसाब से ही फिल्म हुइ तो इस फिल्म का जादू ऑडियंस पर ज़रूर चलेगा!
ये भी पढ़ें- तमाशा ट्रेलर आउट: रणबीर-दीपिका की केमेस्ट्री छू लेगी आपके दिल को