Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. खबर ट्यूब
  4. TRENDING VIDEO: शाकालाका शंकर का रजनीकांत स्‍टाइल में फनी और धांसू अंदाज

TRENDING VIDEO: शाकालाका शंकर का रजनीकांत स्‍टाइल में फनी और धांसू अंदाज

मनोरजंन डेस्‍क: साल 2016 में रिलीज हो रही जत्‍था कालीसे रोमांस और कॉमेडी से भरपूर फिल्‍म है। फिल्‍म में शाकालाका शंकर की इंट्री का धांसू और फनी अंदाज लोगों को बेहद पसंद

India TV News Desk [Published on:30 Dec 2015, 1:24 PM IST]

मनोरजंन डेस्‍क: साल 2016 में रिलीज हो रही जत्‍था कालीसे रोमांस और कॉमेडी से भरपूर फिल्‍म है। फिल्‍म में शाकालाका शंकर की इंट्री का धांसू और फनी अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर पिछले 24 घंटे में यह वीडियो ट्रेंड कर रहा है और दक्षिण भारत की फिल्‍मों को पसंद करने वाले लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं। सबसे रोचक बात यह है कि तेलुगू की इस फिल्‍म के वीडियो को इंटरनेट पर उत्‍तर भारत में भी देखा गया है। फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका में तेजस्‍वी,अश्विन बाबू,कॉमेडियन शपथगिरी,शाकालाका शंकर मुख्‍य भूमिकाओं में है। साल 2016 में दक्षिण भारतीय सिनेमा में इस फिल्‍म को कॉमेडी का फुल डोज माना जा रहा है जिसमें रोमांस का तड़का साउथ इंडियन स्‍टाइल में लगा है।

यह वीडियो 27 दिसंबर को youtube में अपलोड किया गया है। वीडियो को देखने के बाद फैंस ने जिंदाबाद पावर स्‍टार कमेंट पोस्‍ट कर रहे हैं। पिस्‍टल को स्‍टाइल से घुमाने का अंदाज और बैगग्राउंड में धांसू म्‍यूजिक के साथ वीडियो में फन का तड़का भी मारा गया है। बोले तो साउथ सिनेमा के दर्शको के लिए कॉमेडी का फुल डोज स्‍टाइल के साथ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement