Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. खबर ट्यूब
  4. ये आवाज़ सुन आप भी कहेंगे “वाह क्या बात है”

ये आवाज़ सुन आप भी कहेंगे “वाह क्या बात है”

कहते है न कि टैलेंट न ही किसी दुकान में बिकता है और न ही मन्दिरों मे मिलता है। ये तो सिर्फ ऊपर वाले की एक भेंट होती है, जो कि उसी को मिलती है जो इसका हकदार होता है। ऐसा ही टैलेंट होता है सिंगिग का।

IndiaTV Hindi Desk [Published on:14 Apr 2017, 6:47 PM IST]

कहते है न कि टैलेंट न ही किसी दुकान में बिकता है और न ही मन्दिरों मे मिलता है। ये तो सिर्फ ऊपर वाले की एक भेंट होती है, जो कि उसी को मिलती है जो इसका हकदार होता है। ऐसा ही टैलेंट होता है सिंगिग का।

जिसके गले में सरस्वती माँ विध्यमान हो, तो उसकी सिंगिग के सभी फैन होते है और वो बस फिर अपने गानों से सब का मन मोह लेता है। हम आप को बता रहे है एक ऐसी ही लड़की के बारे में। ये जब गाती है तो लोगों की भीड़ इसे सुनने के लिए ऐसे लग जाती है कि मानो जैसे कोई बहुत बड़ी गायककारा गा रही हो। क्योंकि इस लड़की की आवाज़ में वो जादू है, वो महक है जो लोगों को इस लड़की की और खींचे ले जाती है या यू कहें कि जब ये लड़की गाती है तो लोग अपने आप को इस लड़की का गाना सुने बिना रोक नहीं पाते। ये जब गाती है तो लोगों के मुहँ से सिर्फ एक ही शब्द निकलता है कि “वाह क्या बात है”।

जब ये लड़की गाती है तो लोग इसकी सिंगिग को अपने मोबाईल फोन में कैद कर लेते है। ताकि जब मन करें तब इस लड़की की सिंगिग का लुत्फ उठा सके। इस लड़की की सिंगिग में ऐसी मिठास है जो लोगों को काफी पसन्द आती है। जिसे देखकर लोग ताली बजाते भी नहीं थकते।  

ये भी देखें

Advertisement
Advertisement
Advertisement