Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. खबर ट्यूब
  4. आस्था के नाम पर गोबर में फेंक दिए जाते हैं मासूम

आस्था के नाम पर गोबर में फेंक दिए जाते हैं मासूम

आस्था के नाम पर गोबर में फेंक दिए जाते हैं मासूम

India TV News Desk [Published on:04 Dec 2015, 12:29 PM IST]

बैतूल: कहा जाता है कि आस्था के नाम पर लोग क्या कुछ नहीं करते। मध्य प्रदेश के बैतूल में एक गांव ऐसा भी है जहां आस्था के नाम पर लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों को गाय के गोबर में फेंक देते हैं। माना जात है कि ऐसा बच्चे के गुडलक और हेल्दी लाइफ के लिए करते हैं। गांव वाले इस रिवाज के लिए एक खास जगह पर काफी सारा गाय का गोबर इकट्ठा करते हैं। फिर सुबह सुबह हिंदू देवताओं की पूजा की जाती है और लोग एक एक करके अपने बच्चों को उनके गुडलक के लिए गाय के गोबर में फेंकने लग जाते हैं।

क्या है इस वीडियो में: The Quint नाम से यह वीडियो यूट्यूब पर साझा किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement