Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. खबर ट्यूब
  4. 'इकड़ीक डूम-डूम' में नागार्जुन का बेहतरीन डांसिंग स्‍टाइल, youtube पर वायरल हुआ

'इकड़ीक डूम-डूम' में नागार्जुन का बेहतरीन डांसिंग स्‍टाइल, youtube पर वायरल हुआ

दक्षिण भारत के सुपर स्टार नागार्जुन की आने वाल फिल्म का गाना youtube पर वायरल हो गया है,सबसे खास बात पिछले 24 घंटे में गूगल पर देखे गए टॉप 10 वीडियो में यह तीसरे नंबर पर चल रहा है।

India TV Entertainment Desk [Published on:28 Dec 2015, 4:15 PM IST]

नई दिल्ली:- दक्षिण भारत के सुपर स्‍टार नागार्जुन की आने वाल फिल्‍म का गाना youtube पर वायरल हो गया है,सबसे खास बात पिछले 24 घंटे में गूगल पर देखे गए टॉप 10 वीडियो में यह तीसरे नंबर पर चल रहा है। 25 दिसंबर को इस गाने को अपलोड किया गया है गाने के बोल है इकड़ीक डूम डूम… इकड़ीक डूम डूम और इस सांग में नागार्जुन का डांसिग स्‍टाइल लोगों को पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हो गया है। लोगों ने इसे नागार्जुन गुरु का डांसिग स्‍टाइल कहते हुए कमेंट पोस्‍ट करते हुए लिख रहे हैं किंग इज बैक। राम्‍या और लावन्‍या के साथ नागार्जुन की जोड़ी फिल्‍म के सांग में बेहतरीन बन पड़ी है। 7 मिनट 12 सेकंड के इस वीडियो में एक के बाद एक फिल्‍म से जुड़े गीत में नागार्जुन नजर आ रहे हैं,फिल्‍म में डांस कोरियोग्राफी शानदार है और साल 2016 में नागार्जुन के फैंस के बीच यह फिल्‍म किसी धमाके से कम नहीं है।

क्या है वीडियो में: Annapurna Studios नाम से यह वीडियो यूट्यूब पर साझा किया गया है। इसे एक बार जरूर देखें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement