Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. खबर ट्यूब
  4. VIDEO: खूंखार Tiger और इनसान की बेमिसाल दोस्ती

VIDEO: खूंखार Tiger और इनसान की बेमिसाल दोस्ती

जानवर और इनसान में दोस्ती हो सकती है? सवाल जितना सरल है जवाब उतान ही मुश्किल। अगर इसका सपाट जवाब दिया जाए तो तमाम किंतु परंतु के साथ यह कहा जा सकता है कि हां हो सकती है, लेकिन वो परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।

India TV News Desk [Published on:28 Jan 2016, 4:09 PM IST]

नई दिल्ली: जानवर और इनसान में दोस्ती हो सकती है? सवाल जितना सरल है जवाब उतान ही मुश्किल। अगर इसका सपाट जवाब दिया जाए तो तमाम किंतु परंतु के साथ यह कहा जा सकता है कि हां हो सकती है, लेकिन वो परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। आदमी और कुत्ते और आदमी और बंदर की दोस्ती के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि दुनिया में एक आदमी ऐसा भी है जिसका जिगरी दोस्त एक खूंखार जानवर यानी कि एक Tiger है तो आपको सहसा विश्वास नहीं होगा, लेकिन इस वीडियो को देख आपको हैरानी होगी कि ऐसा भी हो सकता है।

क्या है वीडियो में: Barcroft TV नाम से यह वीडियो यूट्यूब पर साझा किया गया है आप इसे एक बार जरुर देखें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement