कानपुर: गेंहू की कताई करने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनों का सहारा लेना पड़ता है। खर्चीली होने की वजह से छोटे किसानों के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी होती हैं। ऐसे में कानपुर के एक किसान ने एक ऐसी तकनीक इजाद कर दी है जो शायद इस समस्या का बेहतर हल हो। गेहूं कटाई की एक नई तकनीक कानपुर के एक कृषक द्वारा विकसित की गई है। शायद यह विधि लघु एवं मध्यम वर्ग के कृषकों के लिए अच्छी सिद्ध हो सकती है। यह वीडियो Gramin Umang नाम से यूट्यूब पर साझा किया गया है।
इसे भी देखें:
VIDEO: Undertaker और Brock Lesnar की खतरनाक फाइट, दोनों को छुड़ाने रिंग में उतरे सैंकड़ों खिलाड़ी