नई दिल्ली: दुनिया में पानी के बढ़ते संकट को देखते हुए वैश्विक मंच पर तमाम बहसें होती हैं लेकिन स्थानीय स्तर पर प्रयास होते नहीं दिख रहे। हममे से अधिकांश ने देखा होगा कि आपके आस पास नल से या फिर पानी को दूसरे क्षेत्रों में पहुंचाने वाले वाटर टैंक से पानी रिसता या बहता रहता है और लोग मूकदर्शक बने रहते हैं। कभी कभी तो ऐसा भी होता है कि आपके इलाके में किसी नल से पानी लगातार बह रहा होता है फिर भी कोई उसे बंद करने की जहमत नहीं उठाता। ऐसे में जब जानवर इंसानों जितनी अक्लमंदी दिखाने लगें तो इंसानों को क्या करना चाहिए आप खुद सोचिए। अगर आप भी ऐसे ही कुछ करते हैं तो इस वीडियो को देखने के बाद शायद ऐसा न करें। (यह वीडियो सोशल साइट फेसबुक से लिया गया है जिसे नदी पुत्र रमेश ने साझा किया है।)
इसे भी देखें:
स्टोरी 1: VIDEO: अस्पताल में भर्ती 93 साल की पत्नी के लिए 92 साल के पति ने गाया गाना
स्टोरी 2: VIDEO: जब घातक गेंदबाजी से टूट गया बल्ला, भौंचक रह गए बल्लेबाज और गेंदबाज
स्टोरी 3: VIDEO: रिंग में एक दूसरे के खून के प्यासे WWE के इन पहलवानों का ये अंदाज आपने नहीं देखा होगा