Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. खबर ट्यूब
  4. Video: एक बेटी ने छुपा दी रस्सी कि कहीं बाबूजी आत्महत्या न कर लें...

Video: एक बेटी ने छुपा दी रस्सी कि कहीं बाबूजी आत्महत्या न कर लें...

देश में किसानों की आत्महत्या पर लंबी चौड़ी बुद्धिजीवी बहसें हो जाती हैं, लेकिन असली मर्म को समझने की किसी के पास फुरसत नहीं।

India TV News Desk [Published on:22 Jan 2016, 9:37 PM IST]

नई दिल्ली: “आंकड़ों में यूं गिन ली जाती है किसानों की मिट्टी(शव),

कोई इतना नहीं समझता कि आखिर वो मरते क्यों हैं?

मंचों पर, महफिलों में और चौराहों पर बहसें तो खूब होती हैं,

मगर फिर भी किसानों के दर्द का कुहासा छट नहीं पाता।।

देश में किसानों की आत्महत्या पर लंबी चौड़ी बुद्धिजीवी बहसें हो जाती हैं, मगर असली मर्म को समझने की किसी के पास फुरसत नहीं, लेकिन क्या करें कुछ अहसास हमेशा फिजाओं में तैरते हैं और बतलाते रहते हैं कि आखिर कोई इस कदर मजबूर क्यों होता है कि बच्चों के जेहन में भी एक भय ठहर सा जाता है कि कहीं उसके बाप भी रोहन (काल्पनिक नाम) के पिता की तरह कदम न उठा लें। इस वीडियो को देख आप सिहर उठेंगे।    

क्या है वीडियो में: Pakka Telangana नाम से यह वीडियो यूट्यूब पर साझा किया गया है आप इसे एक बार जरुर देखें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement