नई दिल्ली: 60 और 70 के दशक में इरापल्ली प्रसन्ना, बिशन सिंह बेदी, भागवत चंद्रशेखर और श्रीनिवास वेंकटराघवन भारतीय स्पिनर्स की ऐसी चौकड़ी थी जिसके सामने बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता था। एक दौर में गेंदबाजी खेमे में इन चारों का वर्चस्व हुआ करता था। मगर इन सब में सबसे घातक गेंदबाज भागवत चंद्रशेखर थे। भागवत के हाथ में बचपन में ही पोलियो हो गया था, लेकिन इसके बावजूद क्रिकेट इतिहास में अपने खतरनाक गेंदबाजी एक्शन के लिए जाने जाते थे।
क्या है वीडियो में: 172Allrounder721 नाम से यह वीडियो यूट्यूब पर साझा किया गया है, इसे एक बार जरूर देखें।