Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. खबर ट्यूब
  4. जरा पाकिस्तान के कुमार सानू को भी तो सुनिए...

जरा पाकिस्तान के कुमार सानू को भी तो सुनिए...

जरा पाकिस्तान के कुमार सानू को भी तो सुनिए...

India TV News Desk [Published on:01 Dec 2015, 2:05 PM IST]

कराची: मजूरी करता है ये फनकार, कहीं भी रह लेता है ये, जहां खाना मिल जाए वहीं खा लेते हैं जनाब। इन्हें पाकिस्तान का छोटा कुमार सानू भी कहा जाता है। स्थानीय लोग दावा करते हैं कि इनकी आवाज हू-ब-हू कुमार सानू से मिलती है, इसी के दम पर कुछ लोग इन्हें काम भी दे देते हैं। बचपन से ही गाने का शौक रखने वाले ये जनाब कुमार सानू की कैसेट सुनकर ही उनकी नकल में गाने लगे और लोग इन्हें इलाके में छोटा कुमार सानू तक कहने लगे। आप भी सुनिए आपको अच्छा लगेगा।

क्या है वीडियो में: thedawnwebsite के नाम से ये वीडियो यूट्यूब पर साझा किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement