Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. खबर ट्यूब
  4. VIDEO: वानखेड़े में गेल चलेगा या कोई और मुंबई के एक भेल वाले ने बताया

VIDEO: वानखेड़े में गेल चलेगा या कोई और मुंबई के एक भेल वाले ने बताया

इंडिया और वेस्ट-इंडीज, दोनों टीमें दमभर प्रैक्टिस कर रही हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि तैयारी सिर्फ खेल के मैदान पर खिलाड़ी ही कर रहे हैं बल्कि मैदान के बाहर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो जोरदार तैयारियां कर रहे हैं।

India TV News Desk [Published on:30 Mar 2016, 3:35 PM IST]

नई दिल्ली: 31 तारीख को टीम इंडिया और वेस्ट-इंडीज के बीच टी-20 विश्व कप का अहम मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें दमभर प्रैक्टिस कर रही हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि तैयारी सिर्फ खेल के मैदान पर खिलाड़ी ही कर रहे हैं बल्कि मैदान के बाहर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो जोरदार तैयारियां कर रहे हैं। इस मैच से पहले एक बार से मौका फीवर हावी हो गया है, जरा देखिए जब वेस्ट-इंडीज को एक भेल वाले ने सिखाया और बताया कि किसका है इस बार मौका।

क्या है वीडियो में: V Seven Pictures के बैनर तले से यह वीडियो यूट्यूब पर साझा किया गया है इसे एक बार जरूर देखें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement