Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. खबर ट्यूब
  4. जब अपने बच्चे को बचाने सांप से भिड़ गई चुहिया….

जब अपने बच्चे को बचाने सांप से भिड़ गई चुहिया….

ये वीडियों है एक चुहिया और सांप की लड़ाई का। इस वीडियों में एक सांप एक चुहिया के बच्चें को मुंह में दबोचकर भागने की कोशिश कर रहा है और चुहिया उस सांप से अपने बच्चे को बचाने की कोशिश कर रही हैं।

India TV News Desk [Published on:05 Jul 2016, 12:41 PM IST]

किसी भी मां के लिए उसकी औलाद उसे जान से प्यारी होती है। उसे बचाने के लिए वो किसी से भी भिड़ जाती है कितनी ही बड़ी मुसीबत क्यों ना हो वो उसका डट कर सामना करती है और अपनी औलाद को बचाती है। ऐसा ही कुछ नजारा एक वीडियों में देखने को मिला जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। ये वीडियों है एक चुहिया और सांप की लड़ाई का। इस वीडियों में एक सांप एक चुहिया के बच्चें को मुंह में दबोचकर भागने की कोशिश कर रहा है और चुहिया उस सांप से अपने बच्चे को बचाने की कोशिश कर रही हैं। चुहिया ने अपना पूरा जोर लगाकर सांप से लड़ाई की और आखिर में उसने सांप से अपने बच्चे का बचा लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement