क्या है वीडियो में- डोप चैनल के बैनर तले यूट्यूब पर साझा किए गए इस वीडियो में दिखाने की कोशिश की गई है कि एक नए अंदाज में भी आइसक्रीम तैयार की जा सकती है।
सामान्य तौर पर कैसे बनती है आइसक्रीम-
सामान्य तौर पर देखा जाता है कि आइसक्रीम बनाने के लिए सारी सामग्री को मिलाकर उसे फ्रिज या किसी ठंडी जगह पर जमने के लिए रखा जाता है और जब वह जम जाती है तो उसे बर्फ के बीच में रख दिया जाता है और जरूरत पड़ने पर उसे बर्फ से निकालकर दिया जाता है ताकि वो जमी रहे और पिघले नहीं। लेकिन इस वीडियो में आइसक्रीम को बर्फ की सिल्ली पर ही तैयार कर सीधे सीधे ग्राहकों को परोस दिया जाता है।