Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. खबर ट्यूब
  4. Inspirational Video: संदीप महेश्‍वरी से जाने सक्‍सेस के टिप्‍स

Inspirational Video: संदीप महेश्‍वरी से जाने सक्‍सेस के टिप्‍स

नई दिल्ली: दुनिया में हर व्यक्ति सफल होना चाहता है क्या इस पूरे संसार में कोई है जिसे अपनी सफलती प्यारी ना हो ? इस पूरी दुनिया में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा

India TV News Desk [Published on:02 Jan 2016, 4:12 PM IST]

नई दिल्ली: दुनिया में हर व्यक्ति सफल होना चाहता है क्या इस पूरे संसार में कोई है जिसे अपनी सफलती प्यारी ना हो ? इस पूरी दुनिया में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसे अपनी कामयाबी से प्यार ना हो। आज की इस दुनिया में पैसे कमाना तो आसान है लेकिन सफलता पाना मुश्किल। आज जितने भी सफल लोग हमें आसपास दिखते है सभी ने अपने जीवन में एक समय में बहुत ही मेहनत की होती है। एक फिल्म का डायलॉग है कि मेहनत करते रहो सफलता झक मारते हुए तुम्हारे पास आएगी। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है इसे प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को निरंतर मेहनत करनी होती है। किसी भी मुकाम पर पहुंचने के लिए व्यक्ति को अपनी मंजिल का पता होना चाहिए। इसके बिना किया गया काम उसे सफल नहीं होने देता। व्यक्ति को हमेशा आशावादी बना रहना चाहिेए।

पिछले 24 घंटे में देखे गए टॉप 10 वीडियो में से एक

यह वीडियो भारत में गूगल पर पिछले 24 घंटे में देखे गए टॉप 10 वीडियो में से एक है। लोग इस वीडियो को देख रहे हैं,सफलता पाने के लिए क्‍या करना चाहिए,इसे अगर आप भी जानना चाहते हैं तो इस प्रेरणादायक वीडियो से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं।

कौन है संदीप महेश्वरी
संदीप महेश्वरी उन लाखों लोगों में से एक है जो मेहनत करते है हारते है लेकिन फिर भी सफलता को पाने के लिए लगातार कोशिश करते रहते है। एक आम आदमी की ही तरह उनके पास भी बहुत से सपने हैं  जो कि धुंधले है जिसे देखने की और पूरी करने की जरूरत है। उनके पास ऐसा मनोभाव है जिसकी वजह से वह चीजों को सीखना चाहते है। 

Advertisement
Advertisement
Advertisement