Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. खबर ट्यूब
  4. Road rage: पार्किंग भी बनती है दुर्घटना की वजह, ईगो न पाले गलती माने

Road rage: पार्किंग भी बनती है दुर्घटना की वजह, ईगो न पाले गलती माने

इस वीडियों में दिखाया गया हैं कि कैसे एक शख्. किसी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी पार्क कर जाता हैं। जिसके कारण एक शख्स को पूरे 40 मिनट इंतजार करना पड़ता हैं। जिसे देखकर उसे अपना एटीट्यूट दिखाकर बगा देता। जो कि गलत हैं। इस वीडियो को देखकर आप कुछ न कुछ जरुर

India TV News Desk [Published on:20 Aug 2016, 10:05 PM IST]

कभी किसी भी गाड़ी के सामने ऐसे अपनी गाड़ी पार्क नहीं करना चाहिए। जिससे कि दूसरे को किसी भी तरह की समस्या हो। इस वीडियों को देखकर शायद आप दूसरों को समझ सकें। जिससे कि कभी भी किसी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी पार्क न करें। कभी भी इसे अपने इगो में न लें। आपकी एक छोटी सी समझदारी न जानें कितने लोगों की जान बचा सकती हैं।

इस वीडियों में दिखाया गया हैं कि कैसे एक शख्. किसी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी पार्क कर जाता हैं। जिसके कारण एक शख्स को पूरे 40 मिनट इंतजार करना पड़ता हैं। जिसे देखकर उसे अपना एटीट्यूट दिखाकर बगा देता। जो कि गलत हैं। इस वीडियो को देखकर आप कुछ न कुछ जरुर सीखेगें।

इस वीडियो को ActorVarunPruth नामक अकाउंट से यू टयूब में अपलोड किया गया है।

ये भी देखे-

Advertisement
Advertisement
Advertisement