Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. खबर ट्यूब
  4. Video: क्या ‘डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे’ का कीर्तन वर्ज़न देखा है आपने?

Video: क्या ‘डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे’ का कीर्तन वर्ज़न देखा है आपने?

क्या आपने - डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे – बोल वाला गाना सुना है? यदि आपको गीत-संगीत का ज़रा भी शौक है, तो आपका जवाब हां ही होगा, क्योंकि काफी वक्त से

IndiaTV Hindi Desk [Published on:06 Jan 2016, 9:43 PM IST]

क्या आपने - डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे – बोल वाला गाना सुना है? यदि आपको गीत-संगीत का ज़रा भी शौक है, तो आपका जवाब हां ही होगा, क्योंकि काफी वक्त से यह शादी की पार्टियों औऱ डिस्को में बजता रहा है। कुछ वक्त पहले गायक बादशाह के इस सॉंग पर आधारित माता की भक्ति वाला गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और उसे बड़ी संख्या में शेयर भी किया गया था। युवक-युवतियां और बच्चे भी इस गाने पर थिरकना पसंद करते हैं और डीजे वाले से बार-बार इसे बजाने की मांग करते हैं। अब तो यह गाना कीर्तन का हिस्सा भी बन गया है और महिलाएं इसे पूरी आस्था से गुनगुना रही हैं। यहां वीडियो में भी कुछ महिलाओं को इसी लोकप्रिय गाने को कीर्तन करते हुए दिखाया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement