Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. खबर ट्यूब
  4. Video: जनाब के घर पर उनके दोस्त ने नहीं, छिपकली ने बजाई Door Bell

Video: जनाब के घर पर उनके दोस्त ने नहीं, छिपकली ने बजाई Door Bell

थाईयुआनवंग ने इस विशालकाय छिपकली की फोटो शेयर करने के बाद उसका वीडियो भी शेयर किया।

IndiaTV Hindi Desk [Published on:20 Jun 2016, 9:37 AM IST]

(वीडियो साभार: द वर्ल्ड न्यूज)

नई दिल्ली: गर्मियों के वक्त में घर की दीवारों पर रेंगती हुईं छिपकलियां अक्सर हमें दिख जाती हैं। आकार में मनुष्यों से काफी छोटी होने के कारण भी काफी सारे लोग इन छिपकलियों को देख डर जाते हैं। कुछ का डर घिन के कारण भी होता है। लेकिन जरा कल्पना कीजिए कि आप अपने घर के भीतर हैं और कोई आपके घर की डोरबैल (Door Bell) बजा रहा हो, अगर डोरबैल बजाने वाला कोई व्यक्ति नहीं बल्कि विशालकाय छिपकली हो तो आपका डरना वाजिब है। अब आप सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे संभव है। लेकिन यह बात बिल्कुल सच है। दरअसल थाईलैंड में अत्तानाई थाईयुआनवंग नाम का युवक ऐसे ही एक वाक्ये से दो चार हो चुका है।

 
थाईयुआनवंग ने इस विशालकाय छिपकली की फोटो शेयर करने के बाद उसका वीडियो भी शेयर किया। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे छिपकली अपनी पूंछ को दरवाजे पर मार के दरवाजा खोलने की कोशिश कर रही है। लोगों ने इस छिपकली को हटाने की कोशिश भी की लेकिन यह छिपकली अंदर घुसने की हर संभव कोशिश करती दिख रही थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement