Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. खबर ट्यूब
  4. Video: छेड़खानी के शक में, परिजनों ने की गार्ड की पिटाई

Video: छेड़खानी के शक में, परिजनों ने की गार्ड की पिटाई

हरियाणा के करनाल के एक इंस्टीट्यूट की हैं। घड़ी में शाम के छह बजकर 52 मिनट हो रहे थे। तभी इंस्टीट्यूट के अंदर तीन लोग दाखिल हुए। दाखिल होते ही सामने मौजूद गार्ड से कुछ पूछा और बातचीत के दौरान ही तीनों गार्ड पर टूट पड़े।

India TV News Desk [Published on:12 Aug 2016, 12:40 PM IST]

हरियाणा के करनाल के एक इंस्टीट्यूट की हैं। घड़ी में शाम के छह बजकर 52 मिनट हो रहे थे। तभी इंस्टीट्यूट के अंदर तीन लोग दाखिल हुए। दाखिल होते ही सामने मौजूद गार्ड से कुछ पूछा और बातचीत के दौरान ही तीनों गार्ड पर टूट पड़े।

गार्ड कुछ समझ पाता। उससे पहले ही वो जमीन पर गिर चुका था। उस पर लात-घूंसे की बारिश होने लगी थी। तीनों हमलावर गार्ड को मारते-मारते एक तरफ से दूसरी तरफ ले आए। शोरगुल सुनकर इंस्टीट्यूट के मैनेजर बीच-बचाव करने पहुंचे। तो वे भी इन हमलावरों के शिकार हो गए। गार्ड को छोड़कर तीनों ने उन पर ही हमला बोल दिया। इसी बीच, मौका पाकर गार्ड अपनी जान बचाने के लिए इंस्टीट्यूट से बाहर भाग गया, लेकिन हमलावरों ने उसे बाहर जाकर पकड़ लिय और वहां भी उसकी जमकर पिटाई कर दी।

बताया जा रहा है कि दो लड़कियां इंस्टीट्यूट में दाखिले के लिए आई थीं। तभी पवन नाम के इस सिक्योरिटी गार्ड का हाथ एक लड़की के शरीर से छू गया। इस घटना की तस्वीरें इंस्टीट्यूट के सीसीटीवी में भी कैद हो गयीं। उस वक्त तो लड़कियों ने गार्ड को कुछ नहीं कहा, लेकिन घर पहुंच कर लड़कियों ने अपने परिजनों को बताया कि इंस्टीट्यूट के गार्ड ने उनके साथ छेड़खानी की। उसके बाद लड़कियों के परिजन इंस्टीट्यूट में पहुंचे और गार्ड पर टूट पड़े। गार्ड की शिकायत पर पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की बात कह रही है।

ये भी देखे-

Advertisement
Advertisement
Advertisement