Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. खबर ट्यूब
  4. VIDEO: आखिर आपके दिए की रोशनी यहां तक क्यों नहीं पहुंच पाती?

VIDEO: आखिर आपके दिए की रोशनी यहां तक क्यों नहीं पहुंच पाती?

दिवाली भारत समेत दुनिया के कई देशों में धूमधाम से मनाई जाती है। भारत में तो जैसे हर कोई इस त्योहार का दीवाना होता है। इस त्योहार के समय कपड़ों से लेकर गाड़ियों तक की बिक्री बढ़ जाती है।

IndiaTV Hindi Desk [Published on:06 Oct 2016, 5:34 PM IST]

दिवाली भारत समेत दुनिया के कई देशों में धूमधाम से मनाई जाती है। भारत में तो जैसे हर कोई इस त्योहार का दीवाना होता है। इस त्योहार के समय कपड़ों से लेकर गाड़ियों तक की बिक्री बढ़ जाती है, दुकानें हमेशा से कहीं बेहतर रूप में सजी दिखती हैं और लोग खरीदारी को लेकर उत्साहित रहते हैं।

जाहिर सी बात है, आपको भी इस त्योहार की खासियत मिठाइयों, पठाखों और गिफ्ट्स से बेहद प्यार होगा। पर क्या आप यह जानते हैं कि सबकी दीवाली एक जैसी नहीं होती? यह वीडियो आपको ख्वाबों की दुनिया से उठाकर हकीकत की जमीन पर पटक देगा। वीडियो को देखिए, और जवाब खोजने की कोशिश करिए कि ऐसे हालात में क्या किया जा सकता है...

ये भी देखें:

क्या है वीडियो में: FunkyFlunky के बैनर तले यूट्यूब पर Adrishya नाम से साझा किया गया है। जरूर देखें, साथ ही लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करना न भूलें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement