वृन्दावन। जन्माष्टमी के मौके पर वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्दालुओं की भारी भीड़ से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जन्माष्टमी पर होनेवाली मंगला आरती देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग पहुंचे। भीड़ को संभालना भी मुश्किल हो रहा था। मंदिर में भीड़ इस कदर थी कि कई भक्त गिर पड़े।
भीड़ कम करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने श्रद्धालुओं को मंदिर से बाहर निकालना शुरू किया। लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि सुरक्षाकर्मियों के भी पसीने छूट गए। बाहर निकलने के दौरान कई भक्त गिर पड़े। महिलाओं और बुजुर्गों को चोट भी लगी।
बांके बिहारी मंदिर में साल में एक बार जन्माष्टमी के अवसर पर ही मंगला आरती होती है, जिसे देखने के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालु में मंदिर में जमा हो गए। इससे मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।