कार को कार खींचे तो समझ में आता है। कई बार ये सीन देखें भी हैं लेकिन अगर हम आपसे कहें कि हमने एक कार को ट्रेन को खींचते देखा है तो शायद आपको ये मज़ाक लगे लेकिन ये मज़ाक नहीं हकीकत है। ऐसा एक वीडियो में देखा गया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट कार को हाल के दिनों में करीब 100 टन की ट्रेन यानी एक बोइंग 757 विमान के बराबर वजन को खींचते हुए शूट किया गया है। इसकी शूटिंग स्विट्जरलैंड के राइने नदी पर बने हेमिशॉफेन पुल पर की गई है। दरअसल इस वीडियो को बनाने का मक़सद कार की टोइंग पावर को दिखाना है और सोसल मीडिया पर लोग इसे ख़ूब देख भी रहे हैं।
शूटिंग के लिए कार पहियों में कुछ बदलाव किया गया है ताकि कार पटरी पर चल सके। कंपनी का अपना दावा है कि ये कार सिर्फ 2.5 टन के वज़न वाली चीज़ को खींच सकती है।