Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. SARKARI NAUKARI: ग्रेजुएट के लिए यहां सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, ऐेसे करें अप्लाई

SARKARI NAUKARI: ग्रेजुएट के लिए यहां सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, ऐेसे करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन(UPSSSC) ने सहायक सांख्यिकीय अधिकारी (assistant statistical officer) और सहायक अनुसंधान अधिकारी (assistant research officer) पदों पर आवेदन मांगे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 23, 2019 15:20 IST
UPSSSC recruitment 2019- India TV Hindi
UPSSSC recruitment 2019

UPSSSC recruitment 2019: उत्‍तर प्रदेश सबऑर्डिनेट स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन(UPSSSC) ने सहायक सांख्यिकीय अधिकारी (assistant statistical officer) और सहायक अनुसंधान अधिकारी (assistant research officer) पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और वह 9 अक्‍टूबर 2019 को समाप्‍त हो जाएगी। इच्‍छुक उम्‍मीदवार उत्‍तर प्रदेश सबऑर्डिनेट स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये आयोग कुल 896 पदों पर भर्ती करने वाला है। उम्‍मीदवारों को इसके लिये लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। उम्‍मीदवारों के स्‍कोर के आधार पर मेरिट लिस्‍ट तैयार की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों की संख्‍या अगर ज्‍यादा होती है तो मुख्‍य परीक्षा आयोजित की जाएगी।

UPSSSC recruitment 2019: योग्‍यता

उम्र: इन पदों पर आवेदन करने के लिये उम्‍मीदवार की न्‍यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। इन पदों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। बता दें कि उम्‍मीदवारों के आयु की गणना 1 जुलाई 2019 के आधार पर होगी।

शैक्षणिक योग्‍यता: उम्‍मीदवार ने किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से ग्रेजुएशन किया हो और उसे हिन्‍दी की जानकारी हो। इसके अलावा उसने DElCC सोसाइटी से कंप्‍यूटर में डिप्‍लोमा किया हो।

UPSSSC recruitment 2019: ऐसे करें आवेदन

  1.  आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।

  2.  होमपेज पर दिए गए ‘live advertisements’ टैब में जाएं और वहां दिए गए लिंक ‘assistant statistical officer and research officer’ पर क्‍ल‍िक करें।

  3.  अब आप यहां ‘apply’ का बटन प्रेस करें
  4.  एक नया विंडो खुलेगा. यहां ‘candidate registration’ पर क्‍ल‍िक करें।
  5.  फॉर्म भरें और फोटो अपलोड करें।
  6. आवेदन शुल्‍क भरें।

UPSSSC recruitment 2019: आवेदन शुल्‍क
उम्‍मदीवारों को आवेदन शुल्‍क के रूप में 185 रुपये भरने होंगे. आरक्षित श्रेणी के उम्‍मीदवारों को 95 रुपये और PwD उम्‍मीदवारों को 25 की राशि आवेदन शुल्‍क के रूप में भरनी होगी।

UPSSSC recruitment 2019: वेतन
चयनित उम्‍मीदवारों को वेतन के रूप में 9300 से 34,800 रुपये का वेतन प्राप्‍त होगा. इसके साथ चयनित उम्‍मीदवारों को 4200 रुपये का ग्रेड-पे भी प्राप्‍त होगा।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement