नई दिल्ली: बिहार सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) और विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) परीक्षा पास करीब 82,180 उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने इन उम्मीदवारों के रोजगार प्रमाण-पत्र की वैधता को दो साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। आपको बता दें कि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने 2011 में इस परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किया था। वर्ष 2012 में यह परीक्षा आयोजित की गई थी और नियोजन के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति हुई।
2012 में आयोजित इस परीक्षा में पास उम्मीदवारों को जो रोजगार प्रमाण-पत्र मिला उसकी वैधता इसी साल मई-जून में समाप्त हो रही थी और हजारों उम्मीवार नियोजन से वंचित रह गए थे। अब राज्य सरकार ने इन उम्मीदवारों के रोजगार-प्रमाण पत्र की वैधता को बढ़ाकर उन्हें बड़ी राहत दी है।