Sarkari Naukri 2019: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर खास आपके लिए ही है। इस खबर में मिलेंगी सरकारी नौकरियों से जुड़ी जानकारी। अगर आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन दे रहे हैं तो यहां आपको मिलेगी इससे जुड़ी हर नई अपडेट। आइए एक नजर डालते हैं पुलिस भर्ती, रेलवे भर्ती, बैंक नौकरी, शिक्षक भर्ती से संबंधित हर जानकारी।
- जम्मू कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड में जूनियर इंजीनियर के 30 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 18 से 40 साल के उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसकी आखिरी तारीख 20 अगस्त है।
- एयर इंडिया लिमिटेड इंडियन कोस्ट गार्ड- इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक पदों पर भर्ती के लिये ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। लास्ट डेट 1 सितंबर है और उम्मीदवार को 12 पास होना जरूरी है।
- 65 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर पदों के लिए भर्ती- नई दिल्ली में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन जारी किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 18 अगस्त 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
- एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर (AME) - (साइंस में 12 वीं पास) ट्रेनी फ्लाइट सिम्युलेटर मेंटेनेंस इंजीनियर (BE / B.Tech) एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर (125 वैकेंसी) - लास्ट डेट (इंटरव्यू 26 से 30 अगस्त 2019) 30 अगस्त 2019 (दिल्ली)।
- वीएसएससी यानि विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर ने 158 तकनीशियन अपरेंटिस के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करती हैं। 17 अगस्त 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू होगा। भर्ती योग्यता / पात्रता की शर्तें, आवेदन करने का तरीका और अन्य नियम आधिकारिक वेबसाइट www.vssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
- डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल (RML) एंव पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMIR) ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यहां पर कुल 800 से ज्यादा पोस्ट पर भर्ती होनी है। इस पद के लिये आप ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है जिसकी अंतिम तिथि 21 अगस्त 2019 है।
- असम राइफल्स भर्ती 2019- असम राइफल्स में क्लर्क, राइफल जीडी और अन्य पदों के लिए 79 रिक्तियां निकली हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2019।