Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. RRB Group D recruitment 2019: 1 लाख रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू, जानिए तरीका

RRB Group D recruitment 2019: 1 लाख रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू, जानिए तरीका

RRB Recruitment Notification 2019 (Group D): आज (12 मार्च) शाम 5 बजे से ऑनलाइन पंजीकरण के लिए लिंक ओपन हो गए हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को क्षेत्र आधारित आधिकारिक वेबसाइटों पर जाना होगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 12, 2019 17:01 IST
RRB Group D recruitment 2019
RRB Group D recruitment 2019

नई दिल्ली: RRB Group D recruitment 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी के पदों पर एक लाख भर्ती करने वाला है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज (मंगलवार, 12 मार्च) से शुरू हो गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार शाम 5 बजे से ऑनलाइन पंजीकरण के लिए लिंक ओपन कर दिए गए हैं। आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को क्षेत्र आधारित आधिकारिक वेबसाइटों पर जाना होगा।

उम्मीदवार की योग्यता?

RRB Group D recruitment 2019 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम योग्‍यता 10वीं पास है। उम्‍मीदवारों के पास इसका प्रमाणपत्र होना चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को सातवें सीपीसी पे मैट्रिक्स के आधार पर पारिश्रमिक मिलेगा। RRC कुल 1 लाख 3 हजार 769 पदों पर भर्ती करेगा। रेलवे ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आरआरबी (RRB) की वेबसाइट्स पर जारी कर दिया है।

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरु: 12.03.2019 17.00 बजे 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख: 12.04.2019 23.59 बजे तक
आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख और समय
नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई: 23.04.2019 23.59 बजे तक
एसबीआई चालान: 18.04.2019, दोपहर एक बजे तक
फाइनल सब्मिशन: 26.04.2019 23.59 बजे तक

कैसे करें आवेदन?

आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को क्षेत्र आधारित आधिकारिक वेबसाइटों पर जाना होगा। हम आपकी सहूलियत के लिए कुछ क्षेत्रों की रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटों के लिंक नीचे उपलब्ध करा रहे हैं, जहां जाकर उस क्षेत्र से संबंधित उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Chennai (www.rrbchennai.gov.in)
Gorakhpur (www.rrbguwahati.gov.in)
Siliguri (www.rrbsiliguri.org)
Thiruvananthapuram (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in)

Allahabad (www.rrbald.gov.in)
Bangalore (www.rrbbnc.gov.in)
Bhopal (www.rrbbpl.nic.in)
Bhubaneshwar (www.rrbbbs.gov.in)
Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in)
Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in)

Patna (www.rrbpatna.gov.in)
Ranchi (www.rrbranchi.gov.in)
Secunderabad (www.rrbsecunderabad.nic.in)
Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in)
Ajmer (www.rrbajmer.gov.in)

Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in)
Muzaffarpur (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)

RRB Jammu (www.rrbjammu.nic.in)
Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in)
Malda (www.rrbmalda.gov.in)

RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.in)

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement