RPSC Recruitment 2019: राज्य सरकार ने 156 कनिष्ठ विधि अधिकारी (Junior Legal Officer) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से कराई जाएगी। आयोग इन पदों के लिए 26 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर रहा है। आयोग ने गुरुवार को वेबसाइट पर इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए।
आयोग सचिव के के शर्मा ने बताया कि जूनियर लीगल ऑॅफिसर के कुल 156 पदों में 145 पद नॉन टीएसपी एरिया के लिए और 11 पद टीएसपी एरिया के लिए हैं। इस भर्ती में आयोग ने एमबीसी और ईडब्ल्यूएस आरक्षण को भी शामिल किया है। इनके पदों का विवरण भी जारी किया गया है।
विश्वविद्यालय से लॉ ग्रेजुएट करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए पात्र होंगे। शैक्षिक योग्यता व अन्य योग्यताओं का ब्यौरा आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू होगी और 25 अक्टूबर को रात 12 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे।
चयन प्रक्रिया
आयोग सचिव के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ लिखित व साक्षात्कार के रूप में ली जाएगी। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
परीक्षा शुल्क
अनारक्षित वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमिलेयर श्रेणी के पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपए है। राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए 250 रुपए और समस्त नि:शक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है उन आवेदकों के लिए शुल्क 150 रुपए है।