Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. रेल मंत्री पीयूष गोयल का ऐलान, रेलवे में 2021 तक 4 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी

रेल मंत्री पीयूष गोयल का ऐलान, रेलवे में 2021 तक 4 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी

रेलवे की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 24, 2019 7:43 IST
Railways to recruit over 4 lakh people till 2021, says Piyush Goyal - India TV Hindi
Railways to recruit over 4 lakh people till 2021, says Piyush Goyal 

नई दिल्ली: रेलवे की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को ऐलान किया है कि रेलवे में 2021 तक 4 लाख से अधिक लोगों को नौकरियां दी जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने सामान्य श्रेणी के तहत आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को 10 फीसदी आरक्षण के तहत नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होने के भी संकेत दिए। रेल मंत्री ने नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में रेलवे में कर्मचारियों के मंजूर पद 15.06 लाख हैं, जिनमें 12.23 लाख नियमित कमचारी हैं और बाकी 2.8 लाख पद रिक्त हैं।

उन्होंने कहा, ‘पिछले साल हमने 1.51 लाख से अधिक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की और 1.31 लाख पद रिक्त हैं और करीब 99,000 पद और रिक्त होंगे क्योंकि 2019 और 2020 में क्रमश: 53,000 और 46,000 कर्मचारी सेवानिवृत्त होंगे।’ उन्होंने कहा कि अगले 2 साल में 2.3 लाख पदों पर नियुक्ति पूरी होगी। रेलमंत्री ने कहा कि 1.31 लाख कर्मचारियों की नियुक्ति का पहला चरण फरवरी-मार्च 2019 में शुरू होगा और सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार, करीब 19,715 पद अनुसूचित जाति, 9,857 पद अनुसूचित जनजाति और 35,485 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होंगे।

गोयल ने कहा, ‘और हाल ही में संसद में पारित 103वें संविधान संशोधन के अनुसार, इन पदों में 10 फीसदी आरक्षण यानी करीब 13,100 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से भरे जाएंगे। यह चक्र अप्रैल-मई 2020 तक पूरा होगा।’ नियुक्ति के दूसरे चरण में सेवानिवृत्ति के कारण खाली होने वाले करीब 99,000 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया मई-जून 2020 में शुरू होगी और यह 2021 के जुलाई-अगस्त में पूरी होगी।

उन्होंने कहा कि आरक्षण नीति के अनुसार, करीब 15,000 पद अनुसूचित जाति, 7,500 पर अनुसूचित जनजाति, 27,000 अन्य पिछड़ा वर्ग और 10,000 पद ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों से भरे जाएंगे। रेलमंत्री ने देशभर में 22 ट्रेनों की सेवा में विस्तार करने की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि गतिमान एक्सप्रेस की सेवा झांसी तक बढ़ा दी गई है। राउड़केला-कोरापुट एक्सप्रेस अब जगदलपुर तक जाएगी। जयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस की सेवा उदयपुर तक बढ़ा दी गई है। सिकंदराबाद-तंदुर एक्सप्रेसे चितापुर तक जाएगी और बांद्रा-पटना एक्सप्रेस अब सहरसा तक चाएगी।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement