SARKARI NAUKARI: भारतीय रेलवे में नौकरी पाने की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल रेलवे के विभिन्न जोनों डीजल लोकोमेटिव वर्क्स (DLW) वाराणसी, एमएमआरसी, बीईएमएल, नॉर्थ रेलवे, आईसीएफ चेन्नई, वेस्टर्न रेलवे, साउथ ईस्टर्न रेलवे ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमिटेड, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR), नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) की तरफ सितंबर महीने में अलग-अलग पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। Indian Railway Bharti 2019 के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
Indian Railway Bharti 2019 के अंतर्गत जिन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं उनके लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निश्चित की गई है। हर पोस्ट के लिए शैक्षणिक योग्यता, उम्रसीमा का दायरा अलग-अलग है. रेलवे के विभिन्न जोनों में बड़ी संख्या में पद खाली हैं, जिन्हें भरने के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उम्मीदवार पोस्ट व ऑनलाइन दोनों तरीके से इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।
रेलवे के विभिन्न जोनों की तरफ से निकाली गई वैकेंसी की जानकारी
- डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (DLW) वाराणसी- डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (DLW) वाराणसी ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत डीजल लोकमोटिव वर्क्स के विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 सितंबर 2019 है।
- मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRC)- मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRC) ने डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर समेत अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2019 है।
- भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML)- भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड ने एडवाइजर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 सितंबर 2019 है।
- नॉर्थ रेलवे वैकेंसी- नॉर्थ रेलवे ने लेवल-1 मल्टी टास्किंग स्टाफ के 118 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
- इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई वैकेंसी- इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत खेलों के विभिन्न श्रेणियों के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार पोस्ट के माध्यम से अपना आवेदन पत्र संबंधित पते पर भेज सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 सितंबर 2019 है।
- साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) वैकेंसी- साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिंस के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 सितंबर 2019 है।
दुनिया के बड़े रेल नेटवर्कों में से एक भारतीय रेलवे युवाओं को हमेशा अपनी ओर नौकरी के लिए आकर्षित करते हैं। दरअसल भारतीय रेलवे अपने कर्मचारियों को अच्छी सैलरी के साथ कई भत्ते भी देता है। विभिन्न रेलवे जोनों की तरफ से की जा रही इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत ग्रुप सी, ग्रुप डी, आईटीआई, अप्रेंटिंस, टीचर, इंजीनियर, मैनेजर, ट्रैफिक अप्रेंटिंस, स्टेशन मास्टर, टिकट कलेक्टर, गैंगमैन, ट्रैकमैन, मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट, डिप्टी जनरल मैनेजर, एचआर और फाइनेंस प्रोफेशनल्स के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।