![railway recruitment board cancelled 69 announced posts...](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने NTPC भर्ती में पदों की संख्या को घटा दिया है। बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि 69 पदों पर भर्ती को रद्द कर दिया है। रेलवे की ओर से जारी की गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार वर्क पैटर्न में हुए बदलाव की वजह से ये फैसला लिया गया है। बता दें कि इससे पहले मार्च में देश के विभिन्न रेलवे बोर्ड से एनटीपीसी के 35,277 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी।
रद्द किए गए पदों में जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के 17, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 19, सीनियर टाइम कीपर के 8, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 19 और जूनियर टाइम कीपर के 6 पद शामिल हैं। रेलवे ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि डीजल लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी (DLW) की ओर से वर्क पैटर्न में बदलाव किए जाने की वजह से इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन नहीं किया जा रहा है।
बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने रद्द किए गए पदों के लिए अप्लाई कर दिया था उन उम्मीदवारों को अब पदों का चयन दोबारा करना होगा। ऐसे उम्मीदवार 30 अप्लाई तक इन पदों में बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को संबंधित रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बदलाव करना होगा।