Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. NHM महाराष्ट्र भर्ती 2019: पांच हजार से ज्‍यादा सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य अफसरों की होगी नियुक्ति, 1 जुलाई से पहले आवेदन करें

NHM महाराष्ट्र भर्ती 2019: पांच हजार से ज्‍यादा सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य अफसरों की होगी नियुक्ति, 1 जुलाई से पहले आवेदन करें

NHM Maharashtra Jobs 2019: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन महाराष्ट्र ने प्रदेश के हेल्थ और वेलफेयर सेंटर्स में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (CHOs) पदों की बंपर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. आवेदन 6 से 8 महीने के सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए डाले जा रहे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 25, 2019 14:57 IST
nhm maharashtra recruitment 2019- India TV Hindi
nhm maharashtra recruitment 2019

मुंबई। NHM Maharashtra Jobs 2019: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन महाराष्ट्र ने प्रदेश के हेल्थ और वेलफेयर सेंटर्स में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (CHOs) पदों की बंपर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। आवेदन 6 से 8 महीने के सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए डाले जा रहे हैं। जो भी अभ्यर्थी यह सर्टिफिकेट प्रोग्राम अच्छे से पूरा कर लेंगे, उनकी नियुक्ति हेल्थ और वेलफेयर सेंटर्स में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स के रूप में होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनएचएम स्वास्थ्य अधिकारी सर्टिफिकेट प्रोग्राम (NHM Health Officer Certificate Programe) के लिए पोस्ट के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट www.nrhm.maharashtra.gov.in पर 1 जुलाई से पहले आवेदन कर सकते हैं।

महाराष्ट्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स की 5,716 वैकेंसी है जिनके लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए जा रहे हैं। सर्टिफिकेट प्रोग्राम सफलतापूर्वक पूरा करने वाले अभ्यर्थी नासिक, अहमदनगदर, पुणे और नागपुर समेत महाराष्ट्र के अन्य जिले स्थित स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों में नियुक्त किए जाएंगे। एनएचएम महाराष्ट्र के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (CHO) एंट्रेंस एग्जाम में पास अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट प्रोग्राम के दौरान हर महीने 10,000 रुपये मिलेंगे. इसके बाद सीएचओ के रूप में चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 25,000 रुपये सैलरी के साथ ही सरकारी प्रावधानों के अनुसार 15,000 रुपये तक इंसेंटिव समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी।

मालूम हो कि एंट्रेंस एग्जाम के जरिये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, महाराष्ट्र में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स की नियुक्ति होगी. अगले महीने 21 जुलाई को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) प्रदेशभर में एग्जाम आयोजित करेगा। उल्लेखनीय है कि एनएचएम ब्रिज प्रोग्राम कोर्स राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मुहिम है जिसके जरिये सामुदायिक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर मिलने वाली मेडिकल सुविधाएं बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है। इस मुहिम के जरिये रोग निरोधी जागरुकता कार्यक्रमों समेत अन्य कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

जानें शैक्षणिक योग्यता (Eligibility Criteria for Community Health Officer Posts In NHM Maharashtra)

बैचलर्स ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन (Bachelors in Ayurvedic Medicine) या बैचलर्स इन युनानी मेडिसिन (Bachelors in Unani Medicine) या बैचलर्स इन नर्सिंग.

महाराष्ट्र के इन इलाकों में इतनी वैकेंसी (Community Health Officer- 5716 Posts)

  1. अमरावती (Amravati)- 455
  2. यवतमान (Yavtmal- 402
  3. सिंधदुर्ग (Sindhudurg)- 201
  4. ठाने (Thane)- 145
  5. रायगढ़ (Raigad) – 202
  6. सतारा (Satara)- 317
  7. पुणे (Pune)- 503
  8. जलगांव (Jalgaon) -332
  9. अहमदनगर (Ahmednagar) – 445
  10. नासिक (Nashik)- 429
  11. नंदुरबार (Nandurbar)-117
  12. लातुर (Latur)- 168
  13. नांदेड (Nanded) – 196
  14. ओस्मानाबाद (Osmanabad)- 107
  15. नागपुर (Nagpur)- 319
  16. भंडारा (Bhandara) – 89
  17. पालघर (Palghar)- 238
  18. गोंडिया (Gondia) – 168
  19. चंदरपुर (Chandrapur) – 225
  20. वर्धा (Wardha)- 85
  21. गढ़चिरौली (Gadchiroli) – 263
  22. सांगली (Sangli)- 320

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement