Metro Recruitment 2020: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका निकला है। दरअसल महाराष्ट्र और गुजरात में मेट्रे रेल के लिए बंपर नौकरियां निकली हैं। महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन निगम लिमिटेड (Mumbai Metro Recruitment 2020) ने विभिन्न पदों के लिए नौकरियां निकाली है वहीं, गुजरात मेट्रो रेल ने भी अलग-अलग पदों के लिए 135 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
Mumbai Metro Recruitment 2020: महा मुंबई मेट्रो स्टेशन मैनेजर, चीफ ट्रैफिक कंट्रोलर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर और सुपरवाइजर के पदों पर भर्तियां करेगा। भर्ती कुल 215 पदों पर की जाएगी। इन पदों पर आवेदन चल रहे हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अप्रैल 2020 है। आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म भरकर महा मुंबई मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर को भेजना होगा।
योग्यता
इन पदों पर इंजीनियरिंग बैकग्राउड वाले लोग आवेदन कर सकते हैं। अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्ता निर्धारित की गई है।
- ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि – 23 मार्च 2020
- ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तिथि – 17 अप्रैल 2020
इन पदों के लिए होनी है भर्ती
- स्टेशन मास्टर – 06 पद
- चीफ ट्रैफिक कंट्रोलर – 04 पद
- सीनियर सेक्शन इंजीनियर – 25 पद
- सेक्शन इंजीनियर – 113 पद
- सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सिविल) – 04 पद
- सेक्शन इंजीनियर – 08 पद
- सीनियर सेक्शन इंजीनियर (ईएण्डएम) – 02 पद
- सेक्शन इंजीनियर (ईएण्डएम) – 05 पद
- सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएण्डटी) – 18 पद
- सेक्शन इंजीनियर (एसएण्डटी) – 29 पद
- सुपरवाइजर (कस्टमर रिलेशन) – 01 पद
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म भरकर नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा।
Managing Director, Maha Mumbai Metro Operation Corporation Limited, Namtree Building, Adjoining New MMRDA Administrative Building, Bandra Kurla Complex, E-Block, Bandra (East), Mumbai – 400051.
GMRC Recruitment 2020: मुंबई मेट्रो के अलावा गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (GMRC) ने भी 135 पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आमंत्रित किए हैं। जीएमआरसी ने चीफ जनरल मैनेजर/जनरल मैनेजर (सिविल), एडिशनल जनरल मैनेजर, मैनेजर, सीनियर इंजीनियर, सर्वेयर समेत अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च 2020 से शुरु हो चुकी है।इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (GMRC) लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 अप्रैल 2020 है।
शैक्षिक योग्यता : बीई या बीटेक। पदों से संबंधित योग्यता व अनुभव के लिए पूरा भर्ती विज्ञापन जरूर पढ़ें।
महत्वपूर्ण तिथियां-
- आवेदन शुरु होने की तारीख- 12 मार्च 2020
- आवेदन करने की आखिरी तारीख- 3 अप्रैल 2020
आयु सीमा-
उम्मीदवार की आयु 28 - 55 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। आयु सीमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ें।
वेतनमान : भर्ती प्रक्रिया में चयनित उम्मीवार को पद के अनुसार, 33,000 - 2,80,000 रुपए प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा।
रिक्त पदों का विवरण -
सिविल विभाग के लिए
1- मुख्य महाप्रबंधक/ महाप्रबंधक - 04
2- अपर महाप्रबंधक - 03
3- संयुक्त महाप्रबंधक/ सीनियर डीजीएम/ डीजीएम - 10
4- प्रबंधक/ सहायक प्रबंधक - 24
5- सीनियर इंजीनियर - 30
6- सर्वेयर - 06
सिस्टम, इलेक्ट्रिकल और रोलिंग स्टॉक विभाग के लिए
1- महाप्रबंधक - 08
2- अपर महाप्रबंधक - 04
3- संयुक्त महाप्रबंधक - 04
4- वरिष्ठ उप महाप्रबंधक - 04
5- उप महाप्रबंधक - 10
6- प्रबंधक - 08
7- सहायक प्रबंधक - 20
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (GMRC) लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.gujaratmetrorail.com/careers/ पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।