MDU रोहतक भर्ती 2018: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे उम्मीदवारों के लिए खास खबर है। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू), रोहतक ने रिसोर्स पर्सन के 20 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। इच्छुक उम्मीदवार 11 और 12 अगस्त 2018 को होने वाले वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
MDU रोहतक भर्ती 2018 के लिए पदों के नाम और संख्याः
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय(MDU),रोहतक में पदों पर भर्ती के लिए पदों के नाम और संख्या इस प्रकार हैं-
पद का नाम- रिसोर्स पर्सन
पदों की संख्या- 20
रसायनशास्त्र(Chemistry)के लिए 6 पद
कानून(Law)के लिए 5 पद
स्टेटिस्टिक्स(Statistics)के लिए 2 पद
मनोविज्ञान(Psychology)के लिए 2 पद
इतिहास(History)के लिए 2 पद
फार्मा विज्ञान(pharma.Science)के लिए 1 पद
अर्थशास्त्र(Economics)के लिए 1 पद
डी.एस.एस(D.S.S.)के लिए 1 पद
MDU रोहतक भर्ती 2018 के लिए शैक्षणिक योग्यताः
इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार को UGC/State Govt. के मानदंड(norms)के अनुसार क्वालिफाईड होना चाहिए।
MDU रोहतक भर्ती 2018 के लिए आवेदन करने की प्रक्रियाः
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार 11 और 12 अगस्त 2018 को होने वाले वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। ये इंटरव्यू महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू), रोहतक में होगा। उम्मीदवार वॉक इन इंटरव्यू के लिए जरूरी सारे कागजात अपने साथ लेकर जाएं। इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को कोई भी TA/DA नहीं दिया जाएगा।