LIC ADO Recruitment 2019: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अप्रेंटिस डवलपमेंट ऑफिसर्स (ADO) पद के लिए भर्तियां निकाली हैं। देशभर में विभिन्न जोनों में फैले सभी कार्यालयों में 8,581 पदों पर यह भर्तियां होनी हैं। एलआईसी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार यह भर्तियां लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होंगी। सबसे पहले आपको बता दें, LIC के इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी। जो उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 9 जून है।
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए। बता दें, जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा उनका पे-स्केल 34503 रुपये होगा।
ये है परीक्षा की संभावित तारीखें
- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 9 जून 2019
- आवेदन में बदलाव की अंतिम तिथि: 9 जून 2019
- फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 9 जून 2019
- आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तिथि: 24 जून 2019
- कॉल लैटर डाउनलोड करने की तिथि: 29 जून से
- ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक): 6 से 13 जून 2019
- ऑनलाइन परीक्षा (मुख्य): 10 अगस्त 2019
उम्र सीमा
सामान्य वर्ग के लिए 30 साल, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 33 साल, एससी-एसटी के लिए 35 साल, एलआईसी के कर्मचारियों, एजेंट और एक्स सर्विसमैन को उम्रसीमा में अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसकी अधिक जानकारी एलआईसी की वेबसाइट (www.licindia.in) से ले सकते हैं। आयु की गणना 1 मई 2019 के आधार की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
- आवेदक सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (www.licindia.in) पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर बॉटम में करियर्स पर क्लिक करें। यहां पर एक नया पेज खुलेगा।
- यहां पर आपको रिक्रूटमेंट ऑफ अप्रेंटिस डवलपमेंट ऑफिसर्स 2019 का लिंक मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करें। यहां क्लिक करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा। यहां पर अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन अप्लाई के लिंक पर क्लिक करने पर फिर से एक नया पेज खुलेगा। यहां सबसे ऊपर न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करने का ऑप्शन मिलेगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करने पर आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा। यहां मांगी गई पूरी जानकारी देने के बाद आपका आवेदन हो जाएगा।
- आपको बता दें कि फीस जमा किए बिना आपका आवेदन पूर्ण नहीं होगा।
- आप अधिक जानकारी एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट (www.licindia.in) से ले सकते हैं।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक) और ऑनलाइन परीक्षा (मुख्य) के आधार पर किया जाएगा। वहीं LIC ADO परीक्षा के एडमिट कार्ड 29 जून, 2019 को आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे। ऑनलाइन फीस भरने की आखिरी तारीख 20 मई है।
क्या होगी आवेदन फीस
- जनरल/OBC उम्मीदवारों के लिए- 600 रुपए
- SC/ST/PH उम्मीदवारों के लिए- 50 रुपए
नोट: LIC ADO का नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।