BPSC Civil Judge Recruitment 2020: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने जजों के लिए निकाली गई भर्ती की आवेदन तारीख को बढ़ा दिया है। कोरोना के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। पहले यह 14 अप्रैल तक लागू था। लेकिन पीएम मोदी ने इसे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है. तीन मई तक लॉकडाउन लगा रहेगा। इसके लिए छात्रों को राहत देते हुए बीपीएससी ने कहा कि लॉकडाउन के बाद अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. बीपीएससी के उम्मीदवार 5 मई से लेकर 22 मई तक इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 अप्रैल निर्धारित की गई थी।
शैक्षणिक योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एलएलबी की योग्यता होनी चाहीए। पात्रता संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशिल वेबसाइट देखें।
आयु सीमा : अधिकतम उम्र सीमा 22-35 वर्ष निर्धारित है।
वेतनमान : योग्य उम्मीदवारों को बीपीएससी के नियमानुसार वेतन प्रतिमाह भुगतान होगा।
आवेदन शुल्क : जनरल के लिए 600/- व एससी/ एसटी/ पीएच व बिहार के महिला को 150 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
कैसे करें आवेदन : इच्छुक उम्मीदवार बीपीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in के माध्यम से 22 मई 2020 तक रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन मोड में कर सकते है।