SARKARI NAUKARI: सरकारी नौकरी करने की सपना संजोए छात्रों के लिए ओडिशा में सुनहरा मौका। ओडिशा सब-ऑर्डिनेट सिलेक्शन कमीशन में निकली हैं कई पदों पर बंपर भर्ती। बता दें कि ये रिक्तियां फोरेस्ट गार्ड के पदों पर 806 है। फोरेस्ट गार्ड के पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 दिसंबर 2019 है। बता दे अभी इन रिक्तियों के लिए आवेदन शुरू नहीं हुए हैं। इन खाली पदों के लिए आवेदन करने की तारीख 29 नवंबर निर्धारित की गई है। फोरेस्ट गार्ड के पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 साल है और अधिकतम उम्र 32 साल सिलेक्शन कमीशन के तरफ से निर्धारित की है।
फोरेस्ट गार्ड के पदों पर ऐसे करें आवेदन –
फोरेस्ट गार्ड के 806 रिक्त पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार ओडिशा सब-ऑर्डिनेट सिलेक्शन कमीशन के अधिकारिक वेबसाइट पर www.osssc.gov.in पर जाकर 29 नवंबर 2019 से लेकर 29 दिसंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ओडिशा सब-ऑर्डिनेट सिलेक्शन कमीशन में निकली फोरेस्ट गार्ड के पदों की चयन प्रक्रिया-
1. सर्वप्रथम उम्मीदवार को लिखित परीक्षा का सामना करना होगा।
2. लिखित परीक्षा देने के बाद उम्मीदवार को प्रैक्टिक्ल की परीक्षा स्किल टेस्ट के अधार पर होगा।
फोरेस्ट गार्ड के रिक्त पदों पर आवेदन करने की महत्वपूर्ण तारीख-
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 29 नवंबर 2019
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 29 दिसंबर 2019
- आवेदन शुल्क की आखिरी तारीख- 06 जनवरी 2020
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख भी 06 जनवरी 2020 हैं।
फोरेस्ट गार्ड के पदों आवेदन करने के लिए कितना लगेगा आवेदन शुल्क-
1. सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए – 100 रुपये का शुल्क निर्धरित किया गया है।
2. एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के कोई शुल्क नहीं देना होगा।
उम्मीदवारों को ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।