Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. SARKARI NAUKARI: शिक्षको के लिए निकलने वाली है 6000 से ज्यादा पदों पर सरकारी नौकरियां, पढ़ें पूरी डिटेल्स

SARKARI NAUKARI: शिक्षको के लिए निकलने वाली है 6000 से ज्यादा पदों पर सरकारी नौकरियां, पढ़ें पूरी डिटेल्स

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) टीजीटी-पीजीटी शिक्षक पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी करने वाला है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 13, 2019 13:30 IST
Kendriya Vidyalaya Recruitment 2019
Kendriya Vidyalaya Recruitment 2019

Kendriya Vidyalaya Recruitment 2019: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगो के लिए खुशखबरी है। दरअसल केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) टीजीटी-पीजीटी शिक्षक पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी करने वाला है। जो उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय शिक्षक पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। वे नोटिफिकेशन जारी होने के बाद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि विभाग की तरफ से कौई भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन वेबसाइट पर नहीं जारी की गई है। लेकिन मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की मानें तो इन पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा।

जो उम्मीदवार सीटेट की परीक्षा क्वालीफाई कर लेते हैं। वे शिक्षक पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर नजर बनाएं रखें ताकि कोई जरूरी जानकारी न छूटने पाये। पिछले दिनों लोकसभा में निशंक पोखरियाल ने एक सवाल के जवाब में अपनी बातों को रखते हुए कहा कि देशभर के केद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के लगभग 6,000 से ज्यादा पद खाली हैं। लगभग हर केंद्रीय विद्या में 40 से ज्यादा शिक्षकों की कमी है। इन पदों पर केंद्र सरकार द्वारा भर्तिया जल्द की जाएंगी।

देश में कुल 1,227 KVs कार्य करते हैं, जिसमें संकाय सदस्यों सहित 45,477 सहायक कर्मचारियों के साथ 13,15,157 छात्र पढ़ते हैं। इसके अलावा, जवाहर नवोदय विद्यालय में 14,938 स्वीकृत संकाय में से 3,000 से अधिक खाली हैं। नवोदय विद्यालयों में कुल रिक्तियों में से 2,877 पदों पर भर्ती चल रही है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement