India Post Recruitment 2019: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक के 10,066 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दिया है। इच्छुक और अर्ह अभ्यर्थी अब विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 11 सितंबर तक कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख पहले 4 सितंबर थीं. इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक के विभिन्न पदों पर आवेदन से जुडीं पूरी जानकारी विस्तार में दी गई है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो आवेदन से पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.appost.in/gdsonline पर दी गई पूरी गाइडलाइन पढ़ लें।
आपको बता दें कि इंडिया पोस्ट इस भर्ती के जरिए असम, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, केरल और पंजाब सर्कल में करेगा. ग्रामीण डाक सेवक के विभिन्न पदों पर होने वाली भर्तियों से जुडीं डिटेल्स अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट के ग्रामीण डाक सेवक पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास 10वीं का सर्टिफिकेट इंग्लिश लैंग्वेज से होना चाहिए।
India Post Recruitment 2019 में ऐसे करें अप्लाई
- ग्रामीण डाक सेवक के पद पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.appost.in/gdsonline पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर दिख रहे पोस्टल भर्ती 2019-20 के लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा।
- नए पेज पर मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की पूरी हो जाएगी।
- इंडिया पोस्ट जीडीएस फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी।
इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक पदों पर आवेदन की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी आयु सीमा मेंद छूट से जुड़ीं अधिक जानकारी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।