![India Post GDS Recruitment 2019](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
India Post Recruitment 2019: इंडिया पोस्ट ने 3 दिसंबर तक 3650 ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) को नियुक्त करने के लिए अपनी ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ा दी है, जबकि यह पहले 30 नवंबर को खत्म होने वाली थी। आप appost.in पर जा सकते हैं और यहां पर बतौर जेडीएस काम कर सकते हैं महाराष्ट्र सर्कल में विभिन्न स्थान (गोवा सहित) जैसे नवी मुंबई, सोलापुर, पुणे, अहमदनगर, ठाणे आदि। कुल पदों की संख्या 3650 है।
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। परीक्षा नहीं ली जाएगी। उम्मीदवारों का 10वीं मैथ्स व इंग्लिश विषयों के साथ पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों का 10वीं तक स्थानीय भाषा पढ़ा होना भी जरूरी है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं indiapost.gov.in या appost.in/gdsonline पर जाकर रजिस्टर करें और यहीं से आवेदन करें।
ऐसे करना होगा आवेदन
- सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.appost.in पर जाएं.।
- होमपेज पर दिए गए इंडिया पोस्ट भर्ती 2019 लिंक पर क्लिक करें.।
- एक नया पेज खुलेगा, यहां पर रजिस्ट्रेशन करें.।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें.।
- सभी डिटेल्स भरकर आवेदन फॉर्म फिल करें।
- फॉर्म भरने के बाद निर्धारित शुल्क का भुगतान करें
- भविष्य के लिए डाउनलोडेड फार्म की प्रिंटआउट निकाल कर पास रखें।