IBPS Clerk Recruitment 2019-2020: बैंक में नौकरी करने की चाहत रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने IBPS Clerk 2019-2020 भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि IBPS Clerk Recruitment 2019-2020 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 17 सितंबर 2019 से होगी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 अक्टूबर 2019 है। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत क्लर्क कैडर के 12,075 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आईबीएस द्वारा जारी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें। उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स और मेंस एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। आईबीपीएस की तरफ से इंटरव्यू परीक्षा का प्रावधान नहीं रह गया है।
IBPS Clerk Recruitment 2019-2020 की महत्वपूर्ण तारीख
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2019-2020 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 17 सितंबर 2019 से होगी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 अक्टूबर 2019 है। फीस जमा करने की अंतिम तारीख 9 अक्टूबर 2019 है। प्रीलिम्स एग्जाम के 5 दिनों पहले आईबीपीएस की तरफ से एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। वहीं प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 7 दिसंबर, 8 दिसंबर, 14 दिसंबर और 21 दिसंबर 2019 को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट दिसंबर महीने या फिर जनवरी 2020 के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा. मेंस एग्जाम का आयोजन 19 जनवरी 2019 को किया जाएगा।
IBPS Clerk Recruitment 2019-2020 राज्यवार वैकेंसी डिटेल्स
IBPS Clerk Recruitment 2019-2020 के अंतर्गत अंडमान एंड निकोबार में 14 पदों, आंध्रप्रदेश में 777 पदों, अरुणाचल प्रदेश में 11 पदों, असम में 189 पदों, बिहार में 295 पदों, चंडीगढ़ में 64 पदों, छत्तीसगढ़ में 174 पदों, दादर और नागर हवेली में 4 पदों, दमन एंव दीव में 2 पदों, दिल्ली में 525 पदों, गोवा में 67 पदों, गुजरात में 600 पदों, हरियाणा में 328 पदों, हिमाचल प्रदेश में 129 पदों, जम्मू और कश्मीर में 63 पदों, झारखंड में 141 पदों, कर्नाटक में 953 पदों, केरल में 349 पदों, लक्षद्वीप में 1 पद, मध्य प्रदेश में 440 पदों, महाराष्ट्र में 1257 पदों, मणिपुर में 11 पदों, मेघालय में 7 पदों, मिजोरम में 9 पदों, नागालैंड में 11 पदों, ओडिशा में 417 पदों, पुड्डुचेरी में 44 पदों, पंजाब में 634 पदों, राजस्थान में 325 पदों, सिक्किम में 23 पदों, तमिलनाडु में 1379 पदों, तेलंगाना में 612 पदों, त्रिपुरा में 53 पदों, उत्तर प्रदेश में 1203 पदों, उत्तराखंड में 117 पदों, पश्चिम बंगाल में 847 पदों कुल मिलाकर 12,075 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।
IBPS Clerk Recruitment 2019-2020 के लिए Eligibility Criteria
क्लर्क के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित स्ट्रीम में ग्रैजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्रसीमा में 5 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्रसीमा में 3 वर्ष और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्रसीमा में 10 वर्ष की छूट मिलेगी। जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये चुकाने होंगे। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए चुकाने होंगे।
IBPS Clerk Recruitment 2019-2020 ऐसे करें आवेदन
- क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे IBPS Clerk Recruitment 2019-2020 के लिंक पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा।