Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. HSSC Recruitment 2020: हरियाणा स्‍टाफ सलेक्‍शन कमीशन ने 1137 पदों पर निकाली वैकेंसी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

HSSC Recruitment 2020: हरियाणा स्‍टाफ सलेक्‍शन कमीशन ने 1137 पदों पर निकाली वैकेंसी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

हरियाणा स्टाफ सलेक्श कमीशन (HSSC) ने 1137 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 14, 2020 19:21 IST
hssc recruitment 2020- India TV Hindi
hssc recruitment 2020

HSSC Recruitment 2020: हरियाणा स्‍टाफ सलेक्‍श कमीशन (HSSC) ने 1137 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार इस नौकरी के लिए योग्य और इच्छुक हैं वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in  पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।  HSSC रिक्रूटमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 मार्च से शुरू होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 मार्च है।आवेदन की फीस भरने के लिए 27 मार्च तक का समय दिया गया है। 

हर एक पोस्‍ट के लिए अलग-अलग योग्‍यता मांगी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन से जुड़ी अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं या फिर नीचें दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन नंबर जेनरेट करना होगा। भविष्य के लिए आप रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का प्रिंटआउट ले लें। इसके बाद ई चालान भरने के बाद उम्मीदवारों को पूरे आवेदन पत्र का पूरा प्रिंट आउट ले लेना चाहिए। 

पदों का विवरण: कुल 1137

  • नायब तहसीलदार  6
  • चुनाव कानूनगो 21
  • कार्य पर्यवेक्षक 117
  • ऑटो डीजल मैकेनिक 39
  • बढ़ई 33
  • प्लम्बर 4
  • रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर 9
  • सर्वेक्षक 1
  • चित्रकार 27
  • मेसन 23
  • मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग और प्रशीतन) 7
  • लिफ्ट ऑपरेटर 2
  • चार्जमैन (एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) 2
  • चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल) 10
  • इलेक्ट्रीशियन 115
  • मशीन टूल ऑपरेटर 7
  • ऑटो इलेक्ट्रीशियन 11
  • प्रभारी व्यक्ति विविध 11
  • दुकानदार 15
  • फिटर हैवी मशीन 39
  • पर्यवेक्षक 12
  • लोहार 6
  • कार्यशाला मशीनरी संचालक 14
  • चार्जमैन हैवी प्लांट 14
  • निरीक्षक 32
  • अनुभाग अधिकारी 5
  • सब स्टेशन जेनरेटर अटेंडेंट 2
  • इलेक्ट्रीशियन 4
  • जूनियर मैकेनिक 10
  • लेखा लिपिक 11
  • स्टोर कीपर 3
  • स्टोर क्लर्क 6
  • सहायक बीज उत्पादन अधिकारी 31
  • खाता सहायक 2
  • वरिष्ठ मैकेनिक 2
  • विपणन सहायक 4
  • टीजीटी पंजाबी 176
  • टर्नर प्रशिक्षक, सिद्धांत 93
  • फिटर इंस्ट्रक्टर, थ्योरी 144
  • बढ़ई प्रशिक्षक, व्यावहारिक 14
  • फार्मासिस्ट 25
  • प्रयोगशाला तकनीशियन 28

     

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement