कैटेगरी और पदों की संख्या
- एग्जीक्यूटिव के लिए: 929 पद
- कॉन्ट्रैक्टचुअल मॉम एग्जीक्यूटिव- 398 पद
- कॉन्ट्रैक्टचुअल: 105 पद
- रेगुलर एग्जीक्यूटिव पद: 60 पद
ज्यादातर पद इंजीनियर या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वालों के लिए हैं। अन्य पदों में आर्किटेक्चर, लॉ या बीएससी आईटी में डिग्री रखने वाले शामिल हैं। कुछ पदों के लिए पोस्ट योग्यता और वर्क एक्सपीरियंस की जरूरत है. स्टेनोग्राफर पदों के लिए , टाइपिंग और शॉर्टहैंड कौशल के साथ किसी भी विषय में तीन वर्षीय ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
वेतन
असिस्टेंट मैनेजर को 70,180 रुपये और मैनेजर को 90,200 रुपये मासिक वेतन मिलेंगे।
आयु सीमा
01 नवंबर, 2019 को अधिकतम आयु सीमा 58 से 61 साल होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
-
इच्छुक लोग आवेदन करने के लिए वेबसाइट www.delhimetrorail.com/career.aspx पर जाएं.
-
वेबसाइट पर दिए गए Advertisement - DMRC/HR/Rectt./I/2019 के सेक्शन पर जाएं.
-
अब New Registration के लिंक पर क्लिक करें.
-
यहां अपना नाम मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य जानकारी सबमिट करें.
-
अब आपका लॉग इन जनरेट हो जाएगा, अब वेबसाइट पर वापस जाकर Applicant Login पर क्लिक करें.
-
अपना यूजर आईडी और पासवर्ड सबमिट करें.
-
अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म फिल करें.
-
- एप्लीकेशन फीस सबमिट करें.
-
- सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें