Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. HP Patwari Recruitment 2019: पटवारी के 1195 पदों के लिए निकली वेकेंसी, यहां जानिए आवेदन की अंतिम तिथि

HP Patwari Recruitment 2019: पटवारी के 1195 पदों के लिए निकली वेकेंसी, यहां जानिए आवेदन की अंतिम तिथि

हिमाचल सरकार ने पटवारियों की भर्ती के लिए आवेदन की तिथि निर्धारित कर दी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 06, 2019 10:41 IST
hp patwari recruitment
hp patwari recruitment

HP Patwari Recruitment 2019 Notification: हिमाचल सरकार ने पटवारियों की भर्ती के लिए आवेदन की तिथि निर्धारित कर दी है। पटवारियों के 1195 पद भरने के लिए राजस्व विभाग ने 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। 933 पटवारी के पद मुहाल में और 262 पद सेटलमेंट विभाग में भरे जाएंगे।18 से 45 वर्ष की आयु वाले भर्ती के लिए पात्र होंगे। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट मिलेगी। इस भर्ती में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को भी आरक्षण का लाभ मिलेगा।

किस जिले में कितने पद

 राजस्व विभाग के अनुसार बिलासपुर में 31, चंबा में 68, हमीरपुर में 80, कांगड़ा में 220, किन्नौर में 19, शिमला में 174, मंडी में 115, सिरमौर में 52, सोलन में 63, ऊना में 69 पटवारियों के पद भरे जाएंगे।

शैक्षणिक योग्यता

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास रखी गई है। सामान्य श्रेणी को 300 और आरक्षित वर्ग को 150 रुपये की फीस चुकानी होगी।

आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए मुहाल के 89 पद आरक्षित रखे गए हैं। सेटलमेंट के 262 में से 26 पद आर्थिक तौर पर कमजोर अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। अभ्यर्थियों को आवेदन संबंधित जिला उपायुक्त के कार्यालय में जमा करवाना होगा।

आवेदन कैसे करें
 
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत हिमाचल प्रदेश पटवारी पदों के लिए राज्‍य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement