नई दिल्ली। कोरोना वायरस का असर सेना की भर्ती रैलियों पर भी पड़ा है। भारतीय सेना ने अगले एक महीने के लिए देशभर में किसी भी तरह की भर्ती रैली नहीं करने का फैसला किया है। सेना ने निर्देश जारी किया है कि सिर्फ जरूरी ड्यूटी वाले अधिकारियों को ही यात्रा करने की अऩुमति होगी। अधिकतर काम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करने का फैसला किया गया है। स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और सभी से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।
एक अन्य फैसले में मुख्यालय को निर्देश दिया गया है कि मानेसर, जोधपुर जैसलमेर, झांसी, बिन्नागुरी और गया में कोरोनावयरस से निपटने के लिए पर्यापत सुविधाएं स्थापित की जाए। जिसे देखते हुए इन स्थानों पर बेड की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।
- मानेसर - 300
- जोधपुर - 1000
- जैसलमेर - 1000
- झांसी - 1000
- बिन्नागुरी (WB) - 300
- गया - 3००