BHU recruitment 2020: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में नौकरी का शानदार मौका निकला है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित समय में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और 10 मई 2020 या उससे पहले आवेदन भेज सकते हैं। उम्मीदवार इस दिन शाम 5 बजे कर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि लिखित परीक्षा 14 मई को आयोजित की जाएगी। बीएचयू कुल 5 पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। इनमें सामान्य- 4, ओबीसी- 1 पोस्ट पर नियुक्तियां होंगी
आयु सीमा:
स्टाॅफ नर्स की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
इन तिथियों का रखें ध्यान:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 10 मई 2020 शाम 05:00 बजे तक
लिखित परीक्षा की तिथि और समय: 14 मई 2020 सुबह 10:00 बजे
इस केंद्र पर होगी लिखित परीक्षा :
स्टॉफ नर्स के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की दो परीक्षाएं होंगी। इनमें पहली लिखित परीक्षा और दूसरा स्किल टेस्ट होगा। इसके मुताबिक लिखित परीक्षा न्यू लेक्चर थिएटर कॉम्प्लेक्स, आईएमएस में 14 मई 2020 को दोपहर 02:00 बजे आयोजित की जाएगी।