Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. SARKARI NAUKARI: भारतीय सेना में नौकरी पाने का शानदार अवसर, सिर्फ इस राज्य के लोगों को मिलेगा मौका

SARKARI NAUKARI: भारतीय सेना में नौकरी पाने का शानदार अवसर, सिर्फ इस राज्य के लोगों को मिलेगा मौका

भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए जम्मू कश्मीर के युवाओं के पास सुनहरा मौका है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 18, 2019 14:16 IST
Army Recruitment Rally 2019 Jammu And Kashmir- India TV Hindi
Army Recruitment Rally 2019 Jammu And Kashmir

Army Recruitment Rally 2019 Jammu And Kashmir: भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए जम्मू कश्मीर के युवाओं के पास सुनहरा मौका है। भारतीय सेना जम्मू कश्मीर में एक बड़ी भर्ती रैली का आयोजन करने जा रही है। इस भर्ती के जरिए कुल 2780 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह भर्ती अगले महीन यानी कि 3 और 4 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर लाइट इन्फ्रैंट्री यानी कि JAK LI रेजिमेंट के लिए की जाएगी.

सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले जम्मू कश्मीर के युवाओं के लिए बड़ी खबर है। आपको बता दें कि सेना भारतीय कार्यालय ने इस भर्ती रैली की तैयारियां पूरी कर ली हैं। जम्मू कश्मीर के नौजवानों को भारतीय सेना में भर्ती होने का यह सुनहरा मौका है। इस भर्ती रैली के जरिए कुल 2780 नौजवानों को भारतीय सेना कि जम्मू कश्मीर लाइट इन्फ्रैंट्री रेजिमेंट JAK LI में भर्ती किया जाएगा।

श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फ्रैंट्री रेजिमेंट रिक्रूटमेंट सेंटर के कमांडेंट एसएल शर्मा ने बताया कि आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (ARO) की ओर से यह भर्ती रैली कराई जाएगी। इस भर्ती रैली का आयोजन जैक ली रेजिमेंटल द यूनिट हेडक्वार्टर कोटा (UHQ) में किया जाएगा। यह एक ब्लड रिलेशन भर्ती है, यानी कि इस भर्ती के लिए सिर्फ वही उम्मीदवार योग्य हैं, जिनके पिता सेना में कार्यरत हैं या सेवानिवृत्त हो चुके हैं। भर्ती 3 और 4 अक्टूबर को आयोजित का जानी है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान कहा था कि जम्मू कश्मीर के युवाओं की बेहतरी के लिए राज्य में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। तब पीएम ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं को अवसर प्रदान करना केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement